Please Wait

SPECIAL MAHAKUMBH 2025

SPECIAL MAHAKUMBH 2025

यह काम किस प्रकार करता है?

जरूरी जानकारी

अगर आप महाकुंभ प्रयागराज 2025 पर्व में परिवार समेत जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

इस महाकुंभ पर्व में लगभग 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इतनी अधिक श्रद्धालुओं के बीच में अगर आपका कोई भी व्यक्ति सफर के दौरान या महाकुंभ मेले की भीड़-भाड़ में आपसे बिछड़ जाता है, तब उसे खोजने के लिए आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अगर आप वहां जाने से पूर्व khoji.in वेब प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं, तब ऐसी विषम परिस्थिति में अपने खोए हुए व्यक्ति को वहां मौजूद पुलिस कर्मियों, आम श्रद्धालुओं, समाजसेवी तथा khoji.in की टीम की मदद से बिना परेशानियों के तत्काल प्राप्त कर सकेंगे।

चलिए समझते हैं कि khoji.in वेब प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से आप अपने खोए हुए सदस्य को तत्काल कैसे प्राप्त कर सकते हैं:
  • महाकुंभ के लिए यात्रा आरंभ करने से पहले khoji.in पर जाएं और "Add My Family Members" ऑप्शन चुनें।
  • अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और अपना नाम, लिंग, उम्र, राज्य, जिला आदि जानकारी नियम अनुसार भरें।
  • सभी वहां जाने वाले व्यक्तियों की फोटो समेत अन्य जानकारी khoji.in पर अपलोड करें।

🙏 अगर आप khoji.in का उपयोग करते हैं और किसी कारणवश आपके समूह का कोई भी व्यक्ति आपसे बिछड़ जाता है, तब वह व्यक्ति वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों, आम श्रद्धालुओं, समाजसेवी व्यक्ति या khoji.in की टीम के किसी मेंबर को मिलता है, तो:

  • सहायक व्यक्ति khoji.in के "Search Person By Face Photo" ऑप्शन का उपयोग करके बिछड़े व्यक्ति की फोटो खींच सकता है।
  • सर्च बटन दबाते ही उस व्यक्ति की फोटो समेत अन्य जानकारी और आपका संपर्क नंबर तुरंत प्राप्त हो जाएगा।
  • सहायक व्यक्ति आपके उस बिछड़े हुए सदस्य को आपसे पुनः मिलवा देगा।
🙏 महाकुंभ की यात्रा को सुरक्षित और सरल बनाएं, khoji.in का उपयोग करें। 🙏